वाराणसी
गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बना फर्जी सिपाही, रामनगर में गिरफ्तार
वाराणसी। रामनगर किले के पास शनिवार रात एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार किया गया, जो पिछले 15 दिनों से वर्दी पहनकर खुद को पुलिसकर्मी बताकर लोगों को धोखा दे रहा था। आरोपी की पहचान सिद्धार्थ सिंह के रूप में हुई है, जो चंदौली के सकलडीहा थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव का रहने वाला है।
एसीपी कोतवाली प्रजा पाठक अपनी टीम के साथ रामनगर के किशोरी बालिका इंटर कॉलेज के पास गश्त कर रहे थी, तभी वर्दी में एक युवक संदिग्ध अवस्था में नजर आया। हावभाव पर शक होने पर रोका गया और पूछताछ की गई। असली पुलिस के सामने सिद्धार्थ की हिम्मत जवाब दे गई और उसने सच्चाई उगल दी।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी महिला मित्र को पुलिस वाले बहुत पसंद हैं। उसे खुश करने के लिए उसने अर्दली बाजार से पुलिस की वर्दी सिलवाई और खुद को पुलिस सिपाही बताकर गर्लफ्रेंड को फोटो भेजता रहा। यही नहीं, उसने अपनी मां को भी यकीन दिलाया था कि उसका चयन सिपाही पद पर हो गया है और हाल ही में ट्रेनिंग पूरी की है।
वह फिलहाल लंका क्षेत्र के नासिरपुर सुसुकाही में किराये के मकान में रह रहा था। कॉलेज से मिलने वाली स्कॉलरशिप की राशि, लगभग 10,000 रुपये घर भेजता और कहता कि यह सैलरी है। पुलिस ने आरोपी के परिजनों को भी थाने बुलाया और देर रात तक पूछताछ की गई।
थानाध्यक्ष दुर्गा सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और सरकारी कर्मचारी का झूठा बहाना बनाने के आरोप में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
