वाराणसी
गर्भावस्था में भी मारपीट का दावा, पीड़िता ने ससुरालियों पर प्रताड़ना का लगाया आरोप
वाराणसी। जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के छित्तनपुरा गांव निवासी शायरा बीबी ने दोषीपुरा निवासी अपने पति इंतेखाब आलम सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और प्रताड़ना के आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार निकाह के कुछ समय बाद ही पति इंतेखाब आलम, सास मुशर्रत, ससुर इलियास अहमद, देवर जबीउल्लाह और छोटी ननद शारबा ने 10 लाख रुपये दहेज की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
पीड़िता का यह भी कहना है कि गर्भवती होने के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। शायरा बीबी के मुताबिक 20 जून 2024 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है।
