Connect with us

वाराणसी

गर्भवती विवाहिता की उपचार के दौरान मौत, महिला डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Published

on

वाराणसी। कछवांरोड़ चौराहा के निकट स्थित सहारा क्लिनिक (फैक्चर एंड सर्जिकल) में उपचार के दौरान विनीता राय (28) की मौत हो गई। इसके बाद स्वजनों ने महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लिनिक में हंगामा और तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने चिकित्सक की स्कार्पियो के शीशे भी तोड़ दिए।

घटना के बाद स्वजन सब्जी मंडी के पास हाईवे पर एंबुलेंस खड़ी कर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिए। सूचना पाकर पहुंचे एसीपी अजय श्रीवास्तव और थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने स्वजनों को समझा-बुझाकर स्थिति शांत कराई तथा उन्हें रोहनिया थाना भेजा। उधर, क्लिनिक का चैनल बंद कर चिकित्सक व कर्मचारी मौके से फरार हो गए। मृतका विनीता का डेढ़ वर्ष का एक पुत्र आरुष है।

मीरजापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के भैसा गांव निवासी हेमंत उर्फ विकास राय की पत्नी विनीता लगभग साढ़े तीन माह की गर्भवती थी। पेट में दर्द होने पर दो दिन पूर्व उसे मिर्जामुराद थानांतर्गत कछवांरोड़ स्थित सहारा क्लिनिक में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई। सोमवार को प्रसव कराकर बच्चे को गर्भ से निकाला गया, इसी दौरान विनीता की हालत बिगड़ गई।

मंगलवार को चिकित्सक और स्वजन आनन-फानन में उसे स्कार्पियो से अमरा स्थित मेट्रो ऋषिदेव अस्पताल ले गए, जहां आईसीयू में भर्ती करने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्वजन भड़क गए और क्लिनिक पहुंचकर ईंट-पत्थर चलाते हुए तोड़फोड़ की। महिला चिकित्सक और कर्मचारी अस्पताल बंद कर भाग निकले।

एसीपी (राजातालाब) ने बताया कि विवाहिता की मौत रोहनिया क्षेत्र के अस्पताल में हुई है। इसलिए अस्पताल से मेमो मंगाकर रोहनिया पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page