वाराणसी
गरीबों को लूटने वालों को जाना पड़ेगा जेल – एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा

वाराणसी। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चितईपुर चौराहे पर शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा द्वारा नेशनल हेराल्ड घोटाले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एमएलसी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंका। हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड को अपना एटीएम बना लिया है और गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूटने वालों को अब जेल जाना होगा।
प्रदर्शन के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सोनकर, जिला मंत्री विनोद पटेल, अश्वनी पांडेय, गौरव पटेल, जितेंद्र केशरी, गोपाल प्रधान, नागेंद्र गांधी, जयप्रकाश पटेल, गोपाल सिंह, प्रदीप प्रजापति, वीरेंद्र सिंह, सनी पटेल, विजय बिंद, संत लाल तिवारी, गोविंद दास गुप्ता, अनिल पांडे, कुलदीप पटेल, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा और रामचंद्र गौतम समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।