मऊ
गणतंत्र दिवस पर हुई हस्तशिल्प प्रतियोगिता

मऊ। गणतंत्र दिवस के अवसर पर माइनॉरिटी डेवलपमेंट सोसाइटी ने कैलीग्राफी और ग्राफिक डिजाइन की छात्राओं के लिए एक भव्य हस्तशिल्प प्रतियोगिता आयोजित की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना और उन्हें अपनी कला में माहिर बनने के लिए प्रेरित करना था।
प्रतियोगिता में कई छात्राओं ने भाग लिया और अपनी का प्रदर्शन किया। उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम के दौरान, निर्णायकों ने प्रदर्शन के आधार पर तीन छात्राओं को सम्मानित किया। नगर पंचायत के चेयरमैन मुन्ना गुप्ता ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल छात्राओं की रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है, बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है। यह समाज के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
सोसाइटी के डायरेक्टर अम्मार अहमद ने कार्यक्रम में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे देश की स्वतंत्रता और संविधान के सम्मान का है, साथ ही यह हमारे भविष्य की पीढ़ी को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करने का भी दिन है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्राएं अपनी कला के माध्यम से समाज में बदलाव लाकर अपनी अलग पहचान बनाएंगी।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सोसाइटी के अन्य सदस्य जैसे मैनेजर ज़िकरा खातून, आसिफ रज़ा, सुनील कुमार, सच्चिदानंद, रविकांत पांडेय, दिनेश कुमार गौतम, प्रमोद कुमार, कलीम रज़ा, राशिद रज़ा, सोहैल अशरफ आदि भी मौजूद रहे।