मऊ
गणतंत्र दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
मऊ। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बुनकर कॉलोनी स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर एकत्रित होकर गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के साथ हुई। इसके बाद राष्ट्रगान के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इंतखाब आलम ने कहा कि लाहौर अधिवेशन में कांग्रेस ने 26 जनवरी को पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी। इसी वजह से 26 नवंबर 1949 को संविधान तैयार हुआ, लेकिन इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया, तब से हम इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। यह दिन शहीदों के शौर्य और स्वराज का प्रतीक है।
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता राणा खातून ने भी इस अवसर पर कहा कि 26 जनवरी देश का राष्ट्रीय पर्व है और इसे पूरे देशवासियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। इस दिन को सभी भारतीयों के लिए एक महत्वपूर्ण और गौरवपूर्ण अवसर बनाना हमारा कर्तव्य है।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश कुशवाहा, उदयप्रताप राय, रफीअत्तहर, ओमप्रकाश ठाकुर, रामकरण यादव, धनश्याम सहाय, शैलेन्द्र सिंह, मंशा राजभर, पूजा राय, संजय यादव, रमण पांडेय, रविप्रकाश खंडेलवाल, संजय चौहान, सिकंदर समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
