अपराध
गंगा में बजड़े पर डीजे बजाना पड़ा भारी , डीजे व बजड़ा सीज , मालिक व चालको के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
Varanasi: अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी राम सेवक गौतम के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त राजेश पाण्डेय ज़ोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशानुसार प्रभारी निरीक्षक चौक शिवाकांत मिश्र व उनकी टीम द्वारा मणिकर्णिका घाट के सामने गंगा जी में तीन बजड़े जो आपस में रस्सियों से जुड़े हुए थे को रोका गया जिसके ऊपर लगभग 100 स्त्री एवं पुरुष सवार थे बजड़े पर दो डीजे साउंड मय एम्प्लीफायर के लगा हुआ था और तेज ध्वनि में गाना बज रहा था तथा लोग डांस कर रहे थे जिससे जलयान की खतरनाक स्थिति हो गई थी और जीवन भय उत्पन्न हो सकता था और भारी घटना घटित हो सकती थी , डीजे को उतरवा कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा यात्रिगणों को सुरक्षित गंतव्य तक भिजवाया गया एवं बजड़े पर मौजूद मालिक व चालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई तथा उच्चाधिकारीगण के माध्यम से इनके लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी प्रेषित की जा रही है|