गाजीपुर
गंगा में डूबा मदरसे का छात्र

जमानियां (गाजीपुर)। कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित यमदग्नि-परशुराम गंगा घाट पर शुक्रवार की दोपहर स्नान के दौरान 11 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अनस खान पुत्र इंतखाब खान निवासी करारी, बिहार के रूप में हुई है। अनस के पिता सऊदी अरब में नौकरी करते हैं और उसकी मां तस्नीम अपने 13 वर्षीय पुत्री और 11 वर्षीय पुत्र अनस के साथ पठान टोली मोहल्ले में किराए के मकान में रहती हैं।
अनस नगर स्थित एक मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को वह अपने चार-पांच साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया था। स्नान के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। बारिश के कारण घाट पर कोई मौजूद नहीं था लेकिन बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। लोगों ने उसे बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर मां तस्नीम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। उनकी चीख-पुकार से घाट का माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का कहना है कि वे बेहतर शिक्षा के लिए जमानियां में रह रहे थे। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।