वाराणसी
गंगा नदी में पेशाब करने के मामले में केस दर्ज
वाराणसी। आदमपुर थाना पुलिस ने नमो घाट के पास हाइड्रोजन क्रूज पर खड़े होकर गंगा नदी में पेशाब करने के मामले में एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई आरएसएस के सह प्रचारक विकास तिवारी की तहरीर पर की गई है।
बताया गया कि, कुछ दिन पहले गंगा नदी में संचालित हाइड्रोजन क्रूज पर पायलट केबिन के पास खड़े होकर एक युवक के पेशाब करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद लोगों की ओर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिली थीं।
इंस्पेक्टर आदमपुर विमल मिश्रा ने बताया कि प्रह्लाद घाट निवासी विकास तिवारी द्वारा दी गई तहरीर में उल्लेख किया गया है कि वायरल वीडियो नमो घाट के पास का है। तहरीर के आधार पर क्रूज पर दिखाई दे रहे अज्ञात युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि युवक की पहचान कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
