Connect with us

वायरल

गंगा एक्सप्रेसवे बना रणभूमि, फाइटर जेट्स ने दिखायी ताकत

Published

on

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में रक्षा तैयारियों का अद्भुत नज़ारा उस समय देखने को मिला जब गंगा एक्सप्रेसवे की हवाई पट्टी पर भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने देर रात सफलतापूर्वक लैंडिंग की। शुक्रवार रात को शाहजहांपुर जिले में राफेल, सुखोई, मिराज, मिग और जगुआर जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट्स ने जब टचडाउन किया, तो उनकी गड़गड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा।

इस रोमांचक नज़ारे को देखने के लिए लोग दिन में भी जुटे रहे। दोपहर में हुई लैंडिंग के दौरान भी उत्साह देखते ही बनता था। ग्रामीणों की आंखों में जहां हैरानी थी, वहीं सीने में गर्व का भाव भी था। किसानों ने कहा कि उनकी धरती पर जब लड़ाकू विमान गरजे, तो दिल खुशी से भर उठा।

Advertisement

गौरतलब है कि गंगा एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 594 किलोमीटर है, जिसमें एक विशेष 3.5 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी भी बनाई गई है, ताकि आपात स्थिति में वायुसेना के विमान यहां उतर सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa