चन्दौली
“खेल में अनुशासन का होना जरूरी” : डॉ. सुकृति मिश्रा
चंदौली (जयदेश)। पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को 52 वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुकृति मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलकूद अति आवश्यक है, बशर्ते कि आप इसे खेल भावना से खेले। खेल में अनुशासन का होना जरूरी होता है। खेल में हार जीत लगा रहता है। इससे घबराने की जरूरत नही है। बल्कि पुनः मेहनत कर प्रयास जारी रखना चाहिए। क्योंकि खेल में हार जीत एक सिक्के के दो पहलू है। खेल से एक तरफ जहां शरीर स्वस्थ रहता है। वहीं दूसरी तरफ आपसी प्रेम भी बढ़ता है।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान आठ सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर अमरदीप पाल, द्वितीय स्थान विजय कुमार व तृतीय स्थान विकास कुमार ने प्राप्त किया। लंबी कूद में छात्र वर्ग में प्रथम स्थान भीमसेन कुमार, द्वितीय स्थान विजय प्रसाद व तृतीय स्थान पर दीपक कुमार रहे। ऊंची कूद में प्रथम स्थान दीपक कुमार, द्वितीय स्थान भीमसेन व तृतीय स्थान पर अमरदीप रहे।
डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान गौरव सिंह, द्वितीय स्थान अवनीश यादव व विजय प्रसाद रहे। गोला प्रक्षेपण में अवनीश यादव का प्रथम स्थान, गौरव द्वितीय स्थान व अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो में आकाश का प्रथम स्थान, विजय प्रसाद द्वितीय स्थान व गौरव सिंह तृतीय स्थान पर रहे। आठ सौ मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में अंकित का प्रथम स्थान, मौसम यादव द्वितीय स्थान व सुहानी मौर्य तिथि स्थान पर रही।
वहीं, 1500 मी छाता वर्ग में अंकित का प्रथम स्थान, संगीता का द्वितीय स्थान और सुहानी मौर्य का तृतीय स्थान रहा। लंबी कूद में पारुल भारती प्रथम स्थान अंकित द्वितीय स्थान और सुप्रिया यादव तृतीय स्थान पर रही। ऊंची कूद में सुहानी मौर्य प्रथम संगीता द्वितीय और साधना तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो छात्र वर्ग में संजना प्रथम स्थान सना द्वितीय स्थान नेहा विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रही।
इसके अलावा, जैवलिन थ्रो में सना बानो प्रथम निधि यादव द्वितीय और अंजलि तृतीय स्थान पर रही। गोला प्रक्षेपण में सना बानो प्रथम मनसा द्वितीय और पारुल भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ छात्र वर्ग में प्रथम स्थान सुप्रिया द्वितीय स्थान अंकित का और तृतीय स्थान 400 मी छात्र वर्ग में प्रथम स्थान अमरदीप पाल का रहा। द्वितीय स्थान विजय प्रसाद व तृतीय स्थान पर दीपक कुमार रहे। छात्र वर्ग में 100 मीटर में प्रथम स्थान पर अमरदीप पाल द्वितीय स्थान पर विजय प्रसाद और तृतीय स्थान पर भीमसेन रहे।
इस मौके पर प्रोफेसर पंकज कुमार झा, अशोक कुमार यादव, डा. रितु खरवार, कन्हैया लाल भारती, रविंद्र यादव, डा. सुमन मुखर्जी, दिलशाद अंसारी, अमित कुमार, डा. रविकांत भारद्वाज, डा. अनुराधा पांडेय, विनोद कुमार, भावना जयसवाल, राजेंद्र प्रसाद, सर्वजीत चौहान आदि मौजूद रहे। धन्यवाद क्रीड़ा प्रभारी डा. अरविंद कुमार व संचालन डा. पवन गुप्ता ने किया।