वाराणसी
खिड़कियां घाट (नमो घाट) पर टिकट लगाने से कमिश्नर ने रोका

वाराणसी। नमो घाट पर प्रति व्यक्ति 10 रुपये का टिकट की व्यवस्था मंगलवार को लागू कर दी गई। नगर आयुक्त प्रणय सिंह की ओर से आदेश आने के बाद काशीवासियों की ओर से आपत्तियां जताई जाने लगीं। इसे देखते हुए मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने आदेश को रदद कर दिया।
बनारस के 84 घाट में से सबसे खुबसूरत घाटों में शुमार खिड़कियां घाट(नमो घाट) पर वाराणसी स्मार्ट सिटी ने आज मंगलवार से घाट पर घूमने के लिए 10 रुपए का टिकट शुरू कर दिया।. वाराणसी स्मार्ट सिटी के जीएम बताते है कि खिड़कियां घाट पर इधर कई महीनों से बहुत भीड़ इक्कठा हो रहा है इसलिए वाराणसी स्मार्ट सिटी ने फैसला लिया की 10 रुपए का टिकट लगा दिया जाए. स्मार्ट सिटी के जीएम यह भी बोले की कोई ज्यादा शुल्क नही लगाया गया है.लोग आसानी से शुल्क दे सकते है।…
जिसके बाद शहर में आम लोगों ने इस आदेश को सुनते ही विरोध दर्ज कराया जिसके तहत कमिश्नर वाराणसी दीपक अग्रवाल ने लगने वाले राशि पर रोक तत्काल लगाते हुए आदेश को रद्द कर दिया।