दुनिया
खामेनेई ने इजरायल को फिर धमकाया, हिजबुल्लाह चीफ की मौत का बदला लेने की खाई कसम
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह की मौत का बदला लेने का ऐलान किया। तेहरान की ग्रैंड मस्जिद में दिए अपने जोशीले भाषण में ख़ामेनेई ने इजरायल के खात्मे की कसम खाई और कहा कि वे हिजबुल्लाह और हमास के खिलाफ इजरायल को जीतने नहीं देंगे।
भाषण के दौरान उनके बगल में बंदूक रखी थी, जो उनके प्रतिशोध के इरादों को स्पष्ट कर रही थी। उन्होंने इजरायल के खिलाफ ईरानी सैनिकों की ओर से की गई कार्रवाई को कानूनी और वैध बताया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो दोबारा ऐसा करेंगे। खामेनेई ने दुनियाभर के मुसलमानों से इजरायल के खिलाफ एकजुट होने की अपील की और फिलिस्तीन पर इजरायल के कब्जे को नाजायज करार दिया। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन को अपनी जमीन वापस लेने का हक है और हमास और लेबनान के लोगों द्वारा किए गए हमले पूरी तरह जायज हैं।
