अपराध
खाता चालू करने के नाम पर साइबर ठगों ने उड़ाए एक लाख रुपये
देवरिया। जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के बघड़ा महुआरी गांव के निवासी अयोध्या राय के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.03 लाख रुपये की ठगी की। पीड़ित को 9 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर योनो एसबीआई के कस्टमर केयर के नाम से कॉल आया, जिसमें कहा गया कि उनका पेफोन बंद चल रहा है और खाता चालू करने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे यूजर आईडी, पासवर्ड, एटीएम कार्ड का अंतिम छह अंक और जन्मतिथि देने होंगे।
अयोध्या राय ने उक्त जानकारी देने के बाद योनो एसबीआई चालू हो गया, लेकिन 11 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एसएमएस आया कि उनके खाते से 1.03 लाख रुपये कट चुके हैं।
इसके बाद पीड़ित ने एसबीआई शाखा के मैनेजर को सूचना दी। जांच में पता चला कि उक्त रकम पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी एमडी युसूफ खान के खाते में ट्रांसफर हो चुकी थी।
तरकुलवा पुलिस ने एमडी युसूफ खान के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला दर्ज हो चुका है और अन्य कानूनी प्रक्रिया जारी है।
