गोरखपुर
ख़जनी में मिट्टी की खुली लूट, रात-दिन चल रहा अवैध खनन
खजनी (गोरखपुर)। खजनी सतुआभार डोडो बंगला पांडेय क्षेत्र में इन दिनों अवैध मिट्टी खनन बेलगाम हो चुका है। उपजाऊ कृषि भूमि से भारी मात्रा में मिट्टी की खुदाई कर डंपरों के जरिए दिन-रात ढुलाई की जा रही है। हालात यह हैं कि खनन माफिया बिना किसी डर के खुलेआम दिनों रात मिट्टी का व्यापार कर रहे हैं, जबकि जिम्मेदार अधिकारी रहस्यमयी चुप्पी साधे हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार खनन का यह खेल किसी एक स्थान तक सीमित नहीं है। कई गांवों की कीमती उपजाऊ जमीन से मिट्टी निकाली जा रही है, जिससे खेती और पर्यावरण दोनों को भारी नुकसान पहुंच रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि खनन में बाहरी लोग सक्रिय हैं, जो कथित तौर पर मोटी सौदेबाजी के दम पर प्रशासनिक कार्रवाई से बचे हुए हैं।
रात के अंधेरे में दर्जनों डंपर सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आते हैं, वहीं दिन के उजाले में भी मिट्टी की ढुलाई बेरोकटोक जारी रहती है। इससे साफ है कि खननकर्ताओं को किसी कार्रवाई का भय नहीं है।
सूत्रों का दावा है कि अवैध खनन के इस पूरे नेटवर्क में जिम्मेदार विभागों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता। यही वजह है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो खनन रुक रहा है और न ही कोई ठोस कार्रवाई देखने को मिल रही है।
उपजाऊ मिट्टी की इस अंधाधुंध लूट से क्षेत्र की कृषि व्यवस्था पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। सवाल यह है कि क्या जिला प्रशासन समय रहते इस अवैध खनन पर लगाम लगाएगा, या फिर खजनी की धरती यूं ही खनन माफियाओं के हवाले होती रहेगी?
