गाजीपुर
खरवार समाज ने उठाए हक-हित के मुद्दे, शासनादेश पालन की मांग

“जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो चोरों से भी नहीं डरेंगे” : अविनाश खरवार
मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)। विधानसभा क्षेत्र के रेवतीपुर ब्लॉक सभागार में रविवार को खरवार समाज की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रबुद्धजनों की बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रादेशिक खरवार सभा गाजीपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मदेव खरवार ने की, जबकि संचालन त्रिवेणी प्रसाद खरवार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वृंदावन खरवार मौजूद रहे।
बैठक में सत्यप्रकाश खरवार ने कहा कि खरवार समाज अपने हक और अधिकारों के लिए संघर्ष करने को संकल्पित है। वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह खरवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि स्थानीय अधिकारी-कर्मचारी शासनादेश का पालन नहीं करते हैं, तो समाज चुप नहीं बैठेगा।
अविनाश खरवार ने वीर नीलांबर-पितांबर खरवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे, तो चोरों से भी नहीं डरेंगे।”
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामरतन खरवार, शशिकांत, घनश्याम खरवार, यीशु महाराज, हिरालाल खरवार, चंचल खरवार, विनोद खरवार, जनार्दन खरवार, कुंदन खरवार, झब्बू खरवार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।