Connect with us

मिर्ज़ापुर

खनन की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार पर जानलेवा हमला

Published

on

बालू माफियाओं की दबंगई, लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से हमला कर किया घायल, मंडलीय अस्पताल रेफर

मिर्जापुर। कछुआ सेंचुरी में हो रहे अवैध बालू खनन और उसके परिवहन की खबर प्रकाशित करना एक पत्रकार को भारी पड़ गया। सोमवार की शाम गोगांव गांव में बालू माफियाओं ने एक स्थानीय पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में गुस्सा व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद उर्फ पिंटू सिंह पुत्र मनिक बहादुर सिंह, जो एक दैनिक समाचार पत्र में संवाददाता हैं, उन पर शाम करीब छह बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तीन युवकों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। हमलावर प्रमोद को लहूलुहान अवस्था में मरणासन्न छोड़कर मौके से फरार हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को पीएचसी सर्रोईं पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

घायल पत्रकार प्रमोद सिंह ने बताया कि उन्होंने हाल ही में कछुआ सेंचुरी क्षेत्र में हो रहे अवैध बालू खनन और परिवहन को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी। खबर के प्रकाशन के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की थी, जिससे माफिया तिलमिला उठे। इसी खुन्नस में खननकर्ताओं की शह पर उन पर हमला किया गया।

प्रमोद ने बताया कि घटना उस समय घटी जब वह आटा चक्की से बाइक द्वारा लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप रोका और हमला बोल दिया।

इस संबंध में घायल पत्रकार ने गौरा गांव निवासी एक नामजद व्यक्ति समेत दो अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि एक नामजद तथा दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ तहरीर प्राप्त हुई है। जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकार पर हुए इस हमले से मीडिया जगत में रोष है। पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa