वाराणसी
खत्री हितकारिणी युवा सभा ने भजन संध्या का किया आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। खत्री हितकारिणी युवा सभा ने अपने नए सत्र का शुभारंभ अपने आराध्य प्रभु श्री राम के चरणों में पुष्प अर्पित कर व भजन संध्या आयोजित करके किया।
भजन संध्या गुरुधाम राम मंदिर में 6:30 से आयोजित की गई।
सभी राम भक्तों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष नितिन टंडन द्वारा किया गया।
संरक्षक राजीव खन्ना, महामंत्री गुंजन कपूर, कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना, अध्यक्ष के सलाहकार सीए अतुल सेठ ने सभी भक्ति रस में डूबे सभी खत्री बंधुओं का उत्साहवर्धन किया।
इस भक्तिमय वातावरण को समाज के सम्मानित वरिष्ठ सदस्यों ने भी सुशोभित किया। जिसमें प्रमुख रुप से राकेश टंडन, अनुराग टंडन, अश्वनी टंडन , सुनील मल्होत्रा, अमिता मेहरा, श्रीमती रजनी टंडन एवं खत्री हितकारिणी सभा व खत्री हितकारिणी महिला शाखा के अनेक सदस्य भी उपस्थित रहे।