वाराणसी
खड़े ट्रेलर से टकराई बाइक, दो की मौत, एक घायल

वाराणसी। जिले के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से बाइक टकराने से दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना रूपापुर के पास आनंद ढाबा-अभिषेक पेट्रोल पंप के समीप हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और घायल को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से नज़दीकी अस्पताल भेजा गया।
घटना स्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों में से एक की पहचान शिवम, पिता सुरेश, निवासी हरहुआ अर्जुनपुर के रूप में हुई है। दुर्घटना में अन्य मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई है।
मिर्जामुराद थाना के हल्का इंस्पेक्टर महेंद्र सरोज ने बताया कि एक मृतक की पहचान हो चुकी है, जबकि अन्य दो व्यक्तियों का नाम-पता लगाने के प्रयास जारी हैं।