गोरखपुर
खजनी सर्किल की नई DSP शिल्पा कुमारी ने संभाली कमान
कानून व्यवस्था को मजबूत करने का लिया संकल्प
गोरखपुर। गोरखपुर जिले के खजनी सर्किल में नवागत डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) शिल्पा कुमारी ने आज कार्यभार ग्रहण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति के बाद क्षेत्र की जनता और व्यापारी वर्ग में नई ऊर्जा और उम्मीद का माहौल है।
खासकर हाल के दिनों में चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लोग उनकी भूमिका को अहम मान रहे हैं।वाराणसी की मूल निवासी शिल्पा कुमारी का जन्म 10 जुलाई 1992 को हुआ। इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की और डीएसपी के पद पर चयनित हुईं।
हरदोई से गोरखपुर तबादले के बाद अब खजनी सर्किल की कमान उनके हाथों में आई है। उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए लोग आशा कर रहे हैं कि उनके नेतृत्व में क्षेत्र में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण होगा।पदभार संभालने के बाद शिल्पा कुमारी ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य खजनी सर्किल में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाना है।
जनता की सुरक्षा और शांति उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने साफ कहा कि अपराध और अराजकता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नई सीओ की तैनाती से खजनी के नागरिकों और व्यापारियों में विश्वास का वातावरण है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनकी ईमानदारी, शिक्षा और संकल्प क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा। एक व्यापारी ने कहा कि अब उम्मीद है कि खजनी में शांति और कानून व्यवस्था और मजबूत होगी।
