गोरखपुर
खजनी में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन, व्यापारियों ने लिया नवप्रेरणा का संकल्प
खजनी (गोरखपुर)। क्षेत्र के प्रमुख व्यापारिक स्थल खजनी बाँसगांव मार्ग पर स्थित विश्वकर्मा हार्डवेयर एवं फर्नीचर हाउस में सोमवार को विश्वकर्मा पूजन बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक तरीके से संपन्न हुआ। हर वर्ष की तरह इस बार भी आयोजित इस कार्यक्रम में व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ी।
दिनेश कुमार, रमेश कुमार और अवधेश कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में हुई पूजा-अर्चना के दौरान उपस्थित व्यापारियों ने भगवान विश्वकर्मा से व्यापार में प्रगति और समृद्धि की कामना की।
साथ ही नए उत्साह और संकल्प के साथ व्यापारिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया।पूजन के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। स्थानीय कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से माहौल को जीवंत बना दिया। वहीं बच्चों द्वारा गीत और नृत्य प्रस्तुत किए जाने पर दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उत्साह बढ़ाया।
