गोरखपुर
खजनी में पुलिसकर्मियों ने लगाई फिटनेस की दौड़
 
																								
												
												
											पांच किलोमीटर की मैराथन में दिखाई जज़्बा और एकता
गोरखपुर। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” और “फिट इंडिया अभियान” के तहत खजनी क्षेत्र में पुलिस विभाग द्वारा शुक्रवार को पांच किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी खजनी शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में थाना खजनी के पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक दौड़ में भाग लिया। यह दौड़ खजनी नगर से शुरू होकर बहरोहिया मार्ग होते हुए करीब पांच किलोमीटर तक चली।
इस मैराथन में थाना प्रभारी अनुप सिंह, एसएसआई रामदयाल यादव, एसआई मनोज कुमार, महिला आरक्षी दल सहित आरटीएस की टीम ने भाग लिया। दौड़ के दौरान पुलिसकर्मियों में ऊर्जा और जोश देखते ही बन रहा था। स्थानीय नागरिकों ने भी सड़क किनारे खड़े होकर “फिट पुलिस – सुरक्षित समाज” के नारे लगाते हुए पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
क्षेत्राधिकारी शिल्पा कुमारी ने कहा कि “स्वस्थ शरीर ही सच्ची सेवा का आधार है। पुलिस बल की फिटनेस न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समाज की सुरक्षा के लिए भी जरूरी है।”
थाना प्रभारी अनुप सिंह ने बताया कि व्यस्त दिनचर्या के बीच ऐसे आयोजन नई ऊर्जा और प्रेरणा देते हैं। आगे भी समय-समय पर इस तरह की गतिविधियों को जारी रखा जाएगा, जिससे पुलिस बल और अधिक सशक्त एवं चुस्त-दुरुस्त बन सके।
खजनी की यह मैराथन केवल फिटनेस का प्रतीक नहीं, बल्कि पुलिस और जनता के बीच एकता, सहयोग और सकारात्मक संवाद की मिसाल भी बनी।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									