गोरखपुर
खजनी में गांधी-शास्त्री जयंती पर हुआ भव्य समारोह, बेटियों को किया गया सम्मानित

गोरखपुर। खजनी क्षेत्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
समारोह में वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री जी के विचारों एवं उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का सत्य और अहिंसा का संदेश आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक है, वहीं शास्त्री जी का “जय जवान, जय किसान” का नारा देश की एकता और प्रगति का प्रतीक है।
इस मौके पर विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। छात्राओं ने देशभक्ति गीतों, भाषणों और नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने बच्चियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं और उन्हें आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को गांधी और शास्त्री जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय परिवार की अहम भूमिका रही।