गोरखपुर
खजनी पीएचसी पर महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
गोरखपुर। खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला चिकित्सालय एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें एम्स द्वारा स्त्री रोग विभाग की डॉक्टर शिखा सेठ एवं उनकी टीम के द्वारा स्त्रियों में होने वाले जटिल रोग जैसे—स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, गर्भाशय कैंसर, खून की कमी, हाइपरटेंशन, डायबिटीज़ एवं अन्य की जांच एवं उपचार किया गया। इस शिविर में 277 महिलाओं की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) महोदय, गोरखपुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया गया तथा कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप त्रिपाठी, खजनी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गोरखपुर एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स की प्रसूति विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शिखा सेठ को बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एम्स की महिला डॉक्टर कृति पदमिनी, डॉक्टर शिखा, डॉक्टर पूर्णिमा, डॉक्टर काजल, डॉक्टर कमल, डॉक्टर अमन राय, डॉ. अभिषेक एवं स्टाफ नर्स सिमरन, मंजू नेगी, राहुल एम.डी., पंकज आनंद, डॉक्टर सत्य प्रभाकर, डीएमसी डॉक्टर ब्लू पांडे, कुमारी द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में आशा बहनों एवं आशा संगिनी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। एवं अंत में कार्यक्रम का समापन किया गया।
