गोरखपुर
क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह को भावपूर्ण विदाई
गोरखपुर। क्षेत्राधिकारी खजनी उदय प्रताप सिंह का 11 महीने नौ दिन के सक्रिय और समर्पित कार्यकाल समाप्त होने के बाद जिला मुख्यालय में स्थानांतरण हो गया।
मंगलवार को खजनी सीओ ऑफिस परिसर में उनके सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सहकर्मी अधिकारियों-कर्मचारियों और पत्रकार बंधुओं ने उनकी सेवा को यादगार बनाने के लिए भाग लिया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उदय प्रताप सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों का सहयोग मिलना एक अधिकारी के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। हर स्थान पर काम करना अनुभव और सीख का अवसर होता है। उन्होंने खजनी की जनता के सहयोग और अधीनस्थ कर्मचारियों के समर्थन को हमेशा याद रखने की बात कही।विदाई समारोह में हेड कांस्टेबल नूरुद्दीन खान, हेड कांस्टेबल सुदामा यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर आमीन अंसारी, कांस्टेबल कृष्ण मोहन प्रजापति, कांस्टेबल जगदीश यादव, कांस्टेबल उपेंद्र मौर्य, कांस्टेबल सम्पन्न कुमार, महिला कांस्टेबल वर्षा सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम गिरी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
क्षेत्र के पत्रकारों ने भी अपनी शुभकामनाएं और स्नेह व्यक्त किया।इस अवसर पर एकता, सहयोग और संवेदनशीलता की भावना झलकती रही। उदय प्रताप सिंह ने अपने विदाई संदेश में कार्यकाल के दौरान आए अनुभवों और उपलब्धियों को साझा किया और सभी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि जनता की सेवा का सर्वोच्च माध्यम है।समारोह में भावनाओं की प्रधानता रही और सभी ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
