वाराणसी
क्षमा पर्व पर बंद रहेगी मीट-फिश की दुकानें

नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
वाराणसी। जैन धर्म के क्षमा पर्व (पर्युषण पर्व) को ध्यान में रखते हुए वाराणसी नगर निगम ने बड़ा फैसला लिया है। नगर निगम आयुक्त अक्षत वर्मा ने आदेश जारी कर कहा कि 28 अगस्त 2025 को नगर निगम सीमा के अंतर्गत सभी स्लाटर हाउस और मीट, मुर्गा, मछली की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।
नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम प्रशासन ने साफ किया है कि यदि किसी क्षेत्र में 28 अगस्त को मीट या मछली की दुकानें खुली पाई गईं तो संबंधित दुकानदार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को इसके लिए सख्त निर्देश भी दिए हैं।
नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार, जैन धर्म के पर्युषण पर्व सहित विभिन्न धार्मिक पर्वों और महापुरुषों की जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत सभी नगर निकायों की सीमा में स्लाटर हाउस और मीट-मुर्गा-मछली की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया गया है।
सावन में भी बंद थीं दुकानें
इससे पहले सावन के पूरे महीने में भी वाराणसी नगर निगम सीमा में मीट और मछली की दुकानें बंद रही थीं। उस दौरान नगर निगम की पशु कल्याण टीम ने कई इलाकों में छापेमारी कर नियम तोड़ने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की थी और मीट भी जब्त किया गया था। इसी तरह 28 अगस्त को भी सख्ती बरतने की तैयारी है।