Connect with us

वाराणसी

क्रेडिट कार्ड अपग्रेड के नाम पर डेढ़ लाख की साइबर ठगी

Published

on

वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के पीलीकोठी कटेहर निवासी बुनकर अब्दुल वहीद अंसारी से साइबर जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर डेढ़ लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित अब्दुल वहीद ने पुलिस को बताया कि एक युवक ने खुद को एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बताते हुए फोन किया और क्रेडिट कार्ड अपग्रेड का झांसा दिया। बातचीत के दौरान युवक ने उन्हें एक एप इंस्टॉल करने को कहा। जैसे ही एप इंस्टॉल हुआ, उनका मोबाइल फोन हैक हो गया।

इसके कुछ देर बाद ही उनके बैंक क्रेडिट कार्ड से दो बार में कुल 1,54,461 रुपये डेबिट हो गए। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दी।

जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई भी बैंक प्रतिनिधि फोन पर एप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहता, ऐसे किसी भी कॉल से सतर्क रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa