मनोरंजन
कौन है निम्रत के बचपन का प्यार ? अभिषेक ने किसे बताया अपना इमोशनल सपोर्ट
सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश के बीच अनबन को लेकर यूजर्स के निशाने पर निम्रत कौर
मुंबई। पिछले कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच मतभेद की खबरें चर्चा में हैं। अफवाहें थीं कि यह कपल काफी समय से अलग रह रहा है और तलाक लेने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जाने लगा कि अभिषेक और निम्रत कौर के बीच नजदीकियों के कारण उन्होंने ऐश्वर्या को छोड़ दिया है। अभिषेक बच्चन के साथ उनका नाम जुड़ने के कारण निम्रत (निमरत) को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब सच्चाई क्या है ? यह तो अभिषेक-ऐश ही बता सकते हैं।

इस बीच निम्रत और अभिषेक का दो साल पुराना एक इंटरव्यू भी वायरल हो रहा है जिसमें निम्रत अपने ‘स्कूल लव’ के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। जबकि इस इंटरव्यू में अभिषेक ने खुलकर अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ़ करते हुए कहा कि, मेरी वाइफ ऐश्वर्या राय हमेशा मेरे लिए एक अमेजिंग इमोशनल सपोर्ट रही हैं। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे ऐश्वर्या जैसी वाइफ मिली है।
कौन है निम्रत के बचपन का प्यार ?
साल 2022 में आई फिल्म दसवीं के प्रमोशन के दौरान निम्रत कौर और अभिषेक बच्चन ने पॉडकास्ट चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें सिद्धार्थ कनन ने निम्रत से उनके बचपन के प्यार के बारे में सवाल किया। इस दौरान निम्रत ने अपने स्कूल के समय का एक अनसुना किस्सा साझा किया। जब उनसे ‘स्कूल लव’ के बारे में पूछा गया, तो पहले उन्होंने झिझकते हुए कहा कि वो ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहेंगी, क्योंकि वह शख्स अब शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। इसलिए इस बारे में बात करना सही नहीं होगा।

निम्रत ने बिना नाम लिए उस व्यक्ति की कुछ खूबियों का जिक्र करते हुए कहा कि, वह बहुत पढ़ाकू, शर्मीला और प्यारा था लेकिन थोड़ा शरारती भी था। वह केमिस्ट्री के काम में उनकी मदद करता था। इस पर अभिषेक बच्चन ने तुरंत चुटकी लेते हुए पूछा, “वो आपके टीचर थे?”
अभिषेक के मजाक पर निम्रत हंस पड़ीं और सफाई दी, “नहीं, नहीं, वो मेरे टीचर नहीं थे। उन्होंने बस केमिस्ट्री में मेरी मदद की थी।”
