Connect with us

कोरोना

कोरोना के मामलों में गिरावट: 24 घंटों में मिले 2.51 लाख नए केस, एक्टिव मरीज भी हुए कम

Published

on

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान लगातार गिरावट जारी है। 28 जनवरी के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2 लाख 51 हजार 209 नए केस सामने आए हैं। वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में 627 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है। देश में कोरोना से इसी दौरान 3 लाख 47 हजार 443 लोग ठीक हो गए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 17 फीसदी से घटकर 15.88 फीसदी हो गया है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट में बढ़ोतरी की गई है।

भारत में आज 28 जनवरी को सामने आए 2.51 लाख नए केस रिपोर्ट किए गए 27 जनवरी के 2.86 लाख मामलों के दैनिक स्पाइक से 12% कम थे। देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 4,06,22,709 हो गई हैं। वहां देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 92 हजार 327 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,64,44,73,216 है। जिसमें से 89.1 करोड़ पहली खुराक दी गई है जबकि 69.9 करोड़ को दूसरी डोज दी गई है।

देश में इस समय 21 लाख एक्टिव केस हैं। एक्टिव केस में अब कुल संक्रमणों का 5.18 प्रतिशत ही शामिल है। जबकि कोरोना रिकवरी रेट मामूली रूप से बढ़कर 93.6 प्रतिशत हो गई है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 19.59% से घटकर 15.88% हो गई है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 17.47 प्रतिशत दर्ज की गई।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को मौजूदा कोविड-19 रोकथाम उपायों को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया है। संक्रमण की लहर को देखते हुए, ओमिक्रॉन वैरिएंट द्वारा संचालित, अभी भी उग्र और 407 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक की सकारात्मकता दर की रिपोर्ट है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे पत्र में कहा कि सक्रिय मामले बढ़कर 22 लाख से अधिक हो गए हैं, हालांकि अधिकांश मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं और कम प्रतिशत मामले अस्पतालों में हैं। उन्होंने दोहराया कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए और अपनी सुरक्षा को कम नहीं होने देना चाहिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa