कोरोना
कोरोना केस घटे लेकिन मौत के आंकड़ों में इजाफा, 24 घंटे में 2.09 लाख नए मामले, 959 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के दौरान लगातार गिरावट जारी है। वहीं मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। 31 जनवरी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2 लाख 09 हजार 918 नए केस सामने आए हैं। वगीं 959 लोगों की कोविड-19 से मौत हो गई है। देश में 2 लाख 62 हजार 628 लोग बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक हो गए हैं। देश में कोविड-19 एक्टिव केसों की संख्या 18 लाख 31 हजार 268 है।
देश में अब तक कोरोना वायरस से कुल मौतें 4 लाख 95 हजार 050 है। देश में कोरोना के कुल मामले 4 करोड़ 13 लाख 02 हजार 440 है। वहीं कुल रिकवरी 3 करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक्टिव केस कुल कोरोना मामलों के 4.43 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटि रेट 17 फीसदी से घटकर 15.77% हो गई है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.40 प्रतिशत दर्ज की गई है।
देश भर में चल रहे कोविड टीकाकरण अभियान में अब तक 1,66,03,96,227 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। देश की 75 प्रतिशत से अधिक वयस्क आबादी को अब कोरोना के खिलाफ पूरी तरह से टीका लगाया गया है। जिसको लेकर बीते दिन प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देश की जनता को बधाई दी थी। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत “बड़ी सफलता” के साथ कोविड की नई लहर से लड़ रहा है और कहा कि स्वदेशी टीकों पर लोगों का भरोसा “हमारी ताकत” है।
पीएम मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में बताया था कि देश में साढ़े 4 करोड़ बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगी है। ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में पीएम मोदी ने कहा, ‘अब कोरोना संक्रमण के मामले भी कम होने लगे हैं, यह बहुत ही सकारात्मक संकेत है। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि अब तक करीब साढ़े चार करोड़ बच्चों को कोरोना वायरस के टीके की पहली खुराक पिलाई जा चुकी है।