Connect with us

गाजीपुर

कोटेदारों की हड़ताल से राशन वितरण प्रभावित

Published

on

गाजीपुर। पिछले छह महीने से बकाया लाभांश भुगतान न होने से नाराज कोटेदारों की तीन दिवसीय हड़ताल मंगलवार को समाप्त हो जाएगी। उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद समेत अन्य संगठनों की अपील पर कोटेदार रविवार से हड़ताल पर हैं। इस दौरान जिले की सभी सरकारी राशन दुकानों पर ताले लटके रहे, जिससे हजारों राशनकार्ड धारकों को निराशा हाथ लगी।

कोटेदारों का कहना है कि छह माह से लाभांश का भुगतान लंबित है और नेटवर्क सर्वर की समस्या भी लगातार बनी रहती है। कोटेदार संघ सैदपुर ब्लॉक अध्यक्ष महेश्वर पांडेय ने बताया कि दो सौ रुपए प्रति कुंतल लाभांश की व्यवस्था की जाए और अन्य राज्यों की तरह उचित मासिक मानदेय दिया जाए। कोटेदारों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल और धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हड़ताल के चलते अगस्त माह के राशन वितरण पर भी संकट गहराने की आशंका है। मंगलवार को हड़ताल समाप्त होने के बाद यदि सरकार ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो कोटेदारों का आंदोलन और तेज हो सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa