वाराणसी
कोटवां में मनोज फार्मा एंड सर्जिकल का भव्य शुभारंभ
वाराणसी। कोटवां में मनोज फार्मा एंड सर्जिकल का बुधवार को भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ. सुनील कुमार पटेल ने फीता काटकर मेडिकल स्टोर का उद्घाटन किया और शुभकामनाएं दीं।
उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों की भारी उपस्थिति रही। विधायक डॉ. पटेल ने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के मेडिकल स्टोर खुलने से ग्रामीणों को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता नजदीक ही हो जाएगी, जिससे उन्हें शहर तक जाने की परेशानी से राहत मिलेगी।
मनोज फार्मा एंड सर्जिकल पर विभिन्न प्रकार की दवाएं थोक (होलसेल) दरों पर उपलब्ध रहेंगी। इस प्रतिष्ठान के संचालक विकास सिंह, जो कि प्रसिद्ध ठेकेदार मनोज सिंह के पुत्र हैं, ने बताया कि उनका उद्देश्य क्षेत्रवासियों को बेहतर और सुलभ दवा सुविधा उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर काशी विद्यापीठ सेक्टर 1 से सपा के युवा नेता जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी दीपक यादव, युवा नेता एवं काशी विद्यापीठ सेक्टर 1 से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अखिलेश देवराज पटेल, मनोज ठेकेदार, जितेंद्र पटेल, बबलू यादव, रमेश यादव, मनीष गुप्ता सहित कई सम्मानित नागरिक एवं क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शुभकामनाओं का दौर चलता रहा और लोगों ने प्रतिष्ठान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
