वाराणसी
कोचिंग सेंटर के बाहर से छात्र की साइकिल चोरी

वाराणसी। जिले के जंसा थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथी बाजार में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बाहर छात्र की साइकिल चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात मंगलवार शाम करीब 4 बजे की है जब मनियारीपुर निवासी छात्र ऋतिक पटेल, जो रितेश कुमार पटेल के पुत्र हैं, रोज़ की तरह कोचिंग सेंटर पढ़ने पहुंचे था।
ऋतिक ने अपनी साइकिल सेंटर के सामने खड़ी की और अंदर चला गया। कुछ ही देर बाद दो बच्चे वहां पहुंचे और आसपास निगाह दौड़ाने लगे। फिर वे ऋतिक की साइकिल उठाकर भावपुर की ओर निकल गए। जब कोचिंग के बाद ऋतिक बाहर आया तो साइकिल गायब थी। काफी खोजबीन के बाद भी जब साइकिल नहीं मिली तो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई।
सीसीटीवी फुटेज में दो बच्चे दिखाई दिए, जिनकी उम्र लगभग 10 साल बताई जा रही है। दोनों ने हाफ पैंट पहन रखी थी। एक ने पीली शर्ट और दूसरे ने सफेद शर्ट पहन रखा था। फुटेज में दोनों साइकिल लेकर भावपुर की ओर भागते नजर आए।
कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर अमित पाल ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलने पर जंसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बच्चों की पहचान की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना बताती है कि शहर में अब छोटे बच्चे भी चोरी जैसी वारदातों में लिप्त हो रहे हैं, जिससे समाज में चिंता का माहौल है। पुलिस की सक्रियता और कैमरा निगरानी की बदौलत उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।