वाराणसी
कॉलेज में सेवा पुस्तिका चोरी का आरोप, निलंबित प्रधान लिपिक पर उठी उंगली
वाराणसी। जंसा थाना क्षेत्र के रामेश्वर स्थित श्री युगल बिहारी इंटर कॉलेज में निलंबित प्रधान लिपिक पर विद्यालय के परिचालक की सेवा पुस्तिका चोरी करने का आरोप लगा है। पूरी घटना कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद बताई जा रही है, जिसके बाद मामला सामने आया।
विद्यालय के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, कॉलेज में तैनात प्रधान लिपिक सुनील द्विवेदी लंबे समय से निलंबित चल रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने मौका पाकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया और परिचालक कल्पना की सेवा पुस्तिका उठा ली।
प्रबंधन की ओर से की गई जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें प्रधान लिपिक को सेवा पुस्तिका उठाते हुए स्पष्ट रूप से देखा गया। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय में हंगामा हुआ। इसके बाद सुनील द्विवेदी ने कथित तौर पर अपनी गलती स्वीकार कर ली।
हालांकि, इस पूरे मामले पर प्रधान लिपिक सुनील द्विवेदी ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि भूलवश वह पत्रावली घर ले गए थे। जानकारी होने पर सेवा पुस्तिका वापस कर दी गई है, जिसकी रिसीविंग उनके पास मौजूद है। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया।
इधर, विद्यालय प्रबंधन ने जंसा थाने में तहरीर देकर प्रधान लिपिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का दौर जारी है। मामला वाराणसी के शिक्षा जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है।
