Connect with us

गोरखपुर

कॉलेज में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या, शव लेकर आरोपियों के घर पहुंचे परिजन

Published

on

पिपराइच (गोरखपुर)। कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र सुधीर भारती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद कॉलेज परिसर से लेकर गांव तक भारी हंगामा और तनाव का माहौल बना रहा।

कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े हत्या
जानकारी के मुताबिक, मृतक छात्र सुधीर भारती दोपहर करीब 1:30 बजे कॉलेज के मैदान में अपने दोस्तों के साथ खड़ा था। इसी दौरान बाइक से आए तीन से चार बदमाशों ने सुधीर को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली सुधीर के गले को चीरती हुई निकल गई, जिससे वह मौके पर ही जमीन पर गिर पड़ा। गोलियों की आवाज सुनते ही कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।

अस्पताल ले जाते समय मौत
आनन-फानन में साथी छात्रों ने सुधीर को कंधे पर उठाकर बाइक से अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। बेटे का शव देखकर मां बेसुध हो गई।

गांव में बवाल, आरोपी के घर हमला
हत्या की खबर फैलते ही गुस्साई भीड़ ने आरोपी छोटू के घर पर हमला कर दिया। भीड़ ने आरोपी की मां और परिजनों के साथ मारपीट की। स्थिति बेकाबू होती देख पुलिस ने किसी तरह उन्हें भीड़ से छुड़ाया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई।

शव को लेकर प्रदर्शन, SSP मौके पर पहुंचे
परिजन और ग्रामीणों ने छात्र का शव आरोपी के घर के बाहर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब ढाई घंटे तक हंगामा चलता रहा। हालात बिगड़ते देख SSP राजकरण नय्यर मौके पर पहुंचे। उन्हें देखते ही सुधीर की मां उनके पैरों में गिर पड़ी और रोते हुए बोली “जान के बदले जान चाहिए।” वहीं, SSP ने परिजनों को समझाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Advertisement

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पुरानी रंजिश की बात आई सामने
पुलिस के अनुसार, मृतक सुधीर भारती (उम्र 17 वर्ष) भाटी पिपराइच के गढ़वा गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले गांव के ही युवक छोटू से उसका झगड़ा हुआ था। बदले की नीयत से ही इस वारदात को अंजाम दिया गया।

मां का दर्दनाक बयान
सुधीर की मां राजकुमारी ने बताया “गांव के छोटू से 2–3 दिन पहले कहासुनी हुई थी। छोटू के पिता का आपराधिक इतिहास है। मैंने बेटे को समझाया था कि उनसे दूर रहो, लेकिन इसके बावजूद मेरे बेटे की हत्या कर दी गई।”

SSP का बयान
SSP ने बताया कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर कई ठिकानों पर दबिश दी गई है। एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। एक बालिग और एक नाबालिग की भूमिका की जांच की जा रही है। परिवार की मांग है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।

घटना के बाद गांव और कॉलेज परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन इलाके में तनाव बना हुआ है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page