अपराध
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, मोटर साइकिल बरामद

वाराणसी। अपराधों की रोकथाम, चोरी लूट की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के नेतृत्व में थाना कैण्ट पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम डुदुवा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को घोसियाना फुलवरिया के पास थाना कैण्ट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चोरी की हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कण्ट पुलिस द्वारा मु0अ0सं-467/2023 धारा 411,413 भा0द0वि0 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त धर्मेन्द्र कुमार ने पूछताछ करने पर बताया कि मैं यह हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटर साईकिल जो आप मेरे पास से पकड़े है उसे मैं 02 दिन पहले कचहरी विकास भवन के पास वाराणसी से चोरी किया था और आज मै इस मोटर साइकिल को बेचने निकला था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। मैं 05 मोटरसाइकिलों की चोरी में थाना सादात जनपद गाजीपुर जेल भी जा चुका हूँ, पिछले महीने ही जेल से छूटकर आया हूँ। पैसा कमाकर जीवन यापन के लिए मैं गाड़ियों की चोरियां करता हूँ।