चन्दौली
कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया
बबुरी (चंदौली)। कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल का वार्षिक उत्सव शुक्रवार की दोपहर बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेड प्रद्युम्न कुमार सिंह ने मां सरस्वती के पहले चित्र पर माल्यार्पण व प्रज्वलित करके किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सोना जायसवाल प्रबंधक राजकुमार जायसवाल मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां मौजूद अभिभावकों को मंत्र मुक्त कर दिया, बच्चों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत गीत, पंजाबी डांस, देश भक्ति गीत, ऑपरेशन सिंदूर, आलू कचालू डांस इत्यादि एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बच्चों ने मौजूद लोगों का मन मोह लिया।
इस दौरान बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीआरपीएफ कमांडेंट प्रदुमन कुमार ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं उन्हें निखारने कर्तव्य माता-पिता व अद्यापको का होता है, बच्चों के भविष्य की तैयारी करना सभी माता-पिता की जिम्मेदारी होती है। उन्होंने अभिभावकों को जागरुक करते हुए कहा कि आजकल की दौड़ में लोग एक दूसरे से अकेले होते जा रहे हैं बच्चों को अकेलापन का शिकार न होने दे। बच्चों के मनोबल को ना गिरने दे उनका मनोबल हमेशा बढ़ाएं तथा उन्हें सही दिशा में चलने की राह भी दिखाएं। बच्चों के साथ अच्छा समाजय बनाएं तभी वह बेहतर राह पर चलेंगे तथा देश का भविष्य बनेंगे।
इस दौरान सुभाष जायसवाल डॉक्टर शंभू नाथ, महेंद्र सेठ, सुशील, राजनारायण जायसवाल, सोनू केशरी, राधिका, नीलम, रवि इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
