वाराणसी
कैंट रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की कार्रवाई, 15 पर मुकदमा दर्ज

नो पार्किंग में फंसे 8 ऑटो चालक, ट्रेन में चेन पुलिंग पर एक गिरफ्तार
कैंट स्टेशन पर भीख मांगते मिले 3 नाबालिग, चाइल्ड लाइन को सौंपे गए
वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन परिसर में आरपीएफ ने मंगलवार को अभियान चलाकर 15 लोगों पर रेलवे एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। सर्कुलेटिंग एरिया में नो पार्किंग नियम तोड़ने पर आठ ऑटो चालकों को पकड़ा गया, जबकि महानगरी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ।
आरपीएफ इंस्पेक्टर संदीप यादव ने बताया कि रेल परिसर में अनधिकृत प्रवेश और अशांति फैलाने के आरोप में छह महिलाओं पर भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर तीन नाबालिग बच्चे मिले। इनमें दो देवरिया और एक प्रयागराज का निवासी है। बताया गया कि ये बच्चे परिवार से नाराज होकर घर से भागे और यात्रियों से भीख मांगने लगे। आरपीएफ ने उन्हें रेस्क्यू कर चाइल्ड लाइन को सौंप दिया।