वाराणसी
कैंट रेलवे स्टेशन के डंपिंग यार्ड में लगी आग
वाराणसी कैंट स्टेशन के पीछे स्थित डंपिंग यार्ड में बुधवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। किसी चिंगारी से भड़की आग तेजी से फैल गई, जिससे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। डंपिंग यार्ड से गुजर रहे एक युवक ने इसकी सूचना स्टेशन पर मौजूद पुलिस को दी, जिसके बाद तुरंत जीआरपी और आरपीएफ के जवान हरकत में आ गए।
पुलिस कर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि केवल कूड़ा-कचरा जलकर राख हुआ है। हालांकि, पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुटी हुई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
Continue Reading
