Connect with us

शिक्षा

के.एस. पांडेय पब्लिक एकेडमी में मनाई गई गांधी-शास्त्री जयंती

Published

on

पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने हरित क्रांति लाकर देश का मान सम्मान आगे बढ़ाया : हर्षिता पांडेय, प्रबंध निदेशिका

विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती : आलोक श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य

हरिहरपुर (संत कबीर नगर)। सीबीएसई, नई दिल्ली से संबद्ध के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला।

सर्वप्रथम मां सरस्वती, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण और झंडा रोहण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय के कहा कि सनातन परंपरा हमारे देश की धरोहर रहा है, और गांधी जयंती और विजयादशमी का त्यौहार आज पूरा देश एक साथ मन रहा है। हमे हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए, तभी देश में अराजकता, अशिक्षा और रूढ़िवादिता को खत्म किया जा सकता है।

Advertisement

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे देश को महापुरुषों ने अपने खून पसीने से अभिसिंचित किया है, महात्मा गांधी ने हमे सत्य के मार्ग पर चलना सिखाया वहीं लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश में हरित क्रांति पैदा कर विश्वपटल पर देश का कीर्तिमान स्थापित किया। हम ऐसे महापुरुषों को सदा नमन करते हैं।

इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि देश में स्वच्छता की मुहिम को आगे चलना और छात्रों को जागरूक करने का कार्य के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी लगातार कर रहा है। हम बच्चों को महापुरुषों के बताए हुए मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं, जिससे छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़े और वो आगे चलकर देश रक्षा में अपना योगदान प्रशस्त कर सकें।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, सूरज जी, रामाज्ञा यादव सर, मोहन कुमार, वरिष्ठ शिक्षक योगेंद्र यादव, उत्कर्ष राय, अभिनव रंजन, नागेंद्र कुमार, अंकिता श्रीवास्तव, राहुल राय, मुस्कान गुप्ता, अंकिता, विनीता यादव, मुस्कान मद्धेशिया, सौम्या यादव, मुस्कान पांडेय, श्वेता तिवारी, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, रिया, निक्की गुप्ता, प्रिया, सरिता त्रिपाठी, अनुभव उपाध्याय, सुकन्या, अंकिता राव, सौम्या यादव, नेहा मिस आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page