बड़ी खबरें
केजरीवाल शराब नीति घोटाले के सरगना : ईडी
गोवा चुनाव के लिए हवाला से 45 करोड रुपए भेजने का आरोप
नई दिल्ली। ईडी ने शराब नीति घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को अपराह्न 2:00 बजे साउथ एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। उनकी रिमांड पर सुनवाई जारी रही। जांच एजेंसी ने 10 दिनों की रिमांड मांगी है। साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा है कि, केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। दो बार कैश ट्रांसफर किया गया। पहले 10 करोड़ और फिर 15 करोड रुपए दिए गए। केजरीवाल पंजाब और गोवा चुनाव के लिए फंडिंग चाहते थे। गोवा चुनाव में 45 करोड रुपए का इस्तेमाल हुआ जो हवाला के जरिए भेजा गया था। ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलीसिटर जनरल राजू ने तो अरविंद केजरीवाल के तरफ से वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी व रमेश गुप्ता ने दलीलें रखी।
केजरीवाल को 21 मार्च को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उनकी रात प्रवर्तन निदेशालय के लॉकअप में ही बीती। इस बीच दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि, केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहेंगे और वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। इससे पहले केजरीवाल अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुबह सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला, एम त्रिवेदी और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच के सामने कुछ देर बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अर्जी वापस लेने की गुजारिश की।
केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट से कहा कि, ट्रायल कोर्ट में रिमांड की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट की सुनाई के साथ टकरा रही है इसलिए उन्हें याचिका वापस लेने की अनुमति दी जाए। ट्रायल कोर्ट में हम पहले रिमांड प्रोसीडिंग पर लड़ेंगे फिर एक और याचिका के साथ सुप्रीम कोर्ट आएंगे। केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के आईटीओ पर प्रदर्शन किया।
दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केजरीवाल के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी भी मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर पहुंच सकते हैं और उनके परिवार के लोगों से मिलने जा सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल के ऊपर लगाए पांच आरोप – जांच एजेंसी ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ पांच आरोप लगाए हैं – प्रवर्तन निदेशालय का कहना है कि, आम आदमी पार्टी के पास शराब माफियाओं के जरिए 338 करोड रुपए पहुंचे। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी ने 338 करोड रुपए मनी ट्रेल कोर्ट के सामने रखी थी। इसमें यह साबित हो रहा था कि शराब माफियाओं से 338 करोड रुपए आम आदमी पार्टी तक पहुंचे। पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल हैं इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है।
दूसरा आरोप यह है कि, आबकारी घोटाले के एक और आरोपी समीर महेंद्ररू ने केजरीवाल के खिलाफ बयान दिया था। पूछताछ में उसने ईडी को बताया था कि, विजय नायर ने उसकी मुलाकात फेस टाइम ऐप के जरिए अरविंद केजरीवाल से करवाई थी। जिसमें अरविंद केजरीवाल ने समीर से कहा था कि, विजय नायर उसका आदमी है और उसे नायर पर भरोसा रखना चाहिए।
तीसरा आरोप यह है कि, शराब नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल के घर पर बैठक हुई थी। चौथे आरोप में ईडी ने कहा है कि, मार्जिन प्रॉफिट को 6% से 12% करने की मंजूरी केजरीवाल ने दी थी। सिसोदिया के सेक्रेटरी सी अरविंद ने बताया था कि, आबकारी नीति में 6% का मार्जिन प्रॉफिट था जिसे अरविंद केजरीवाल की मंजूरी से ही 12% किया गया यानी आबकारी नीति बनाने में अरविंद केजरीवाल की भी भूमिका थी।पांचवा आरोप है कि,आबकारी नीति को लेकर जो कैबिनेट की बैठक हुई थी उसे मुख्यमंत्री ही बुलाते हैं।