राष्ट्रीय
केजरीवाल को लगा तगड़ा झटका, हाईकोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाले के मामले में निजी अदालत से राहत मिल गई थी लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई तक केजरीवाल की जमानत पर रोक लगा दी है।
ईडी ने अपनी एसएलपी में कहा है कि जांच के महत्वपूर्ण पड़ाव पर केजरीवाल को रिहा करने से जांच पर असर पड़ेगा क्योंकि केजरीवाल मुख्यमंत्री जैसे अहम पद पर हैं। ऐसे में जांच पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगा और केजरीवाल बाहर आने के बाद गवाहों को अपने पक्ष में कर सकते हैं।
इस पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी की उस दलील को ठुकरा दिया है, जिसमें कहा गया कि याचिका पर जल्द सुनवाई की जरूरत नही है। इस बीच जस्टिस सुधीर जैन ने कहा कि जब तक हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित है, तब तक निचली अदालत का आदेश प्रभावी नहीं होगा।