गोरखपुर
कुशीनगर में 36 पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एडीजी ने दिखाई सख्ती
गोरखपुर। गोरखपुर जोन के एडीजी मुथा अशोक जैन ने कुशीनगर जिले में पशु तस्करी मामलख़ों में मिली लापरवाही और साठगांठ की शिकायतों के आधार पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया। इस सूची में 2 थाना प्रभारी, 3 चौकी प्रभारी, 2 निरीक्षक, 6 उपनिरीक्षक, 8 हेड कांस्टेबल और 20 सिपाही शामिल हैं।
एडीजी ने साफ संदेश दिया कि किसी भी शर्त पर तस्करों के नेटवर्क को पनपने की अनुमति नहीं दी जाएगी और पुलिस कर्मियों की जवाबदेही तय की जाएगी; जिन पर भेदभाव या संलिप्तता का प्रमाण मिलेगा उनके खिलाफ विभागीय जांच से लेकर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक कुशीनगर और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से ट्रकों तथा छोटे वाहनों के माध्यम से पशु तस्करी की गतिविधियाँ सक्रिय रही हैं तथा शिकायतें बार-बार मिलीं पर पर्याप्त कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए क्षेत्रीय स्तर पर कड़ी निगरानी और सख्ती का यह कदम उठाया गया।
एडीजी ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में मार्गों की निगरानी शीघ्रता से की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो गैंगस्टर एक्ट या राष्ट्रीय सुरक्षा कानून जैसी सख्त धाराओं में भी कार्रवाई की जाएगी ताकि तस्करी के जाल को समाप्त किया जा सके और कानून को मज़बूती से लागू किया जा सके।
