Connect with us

गोरखपुर

कुत्ते के बच्चे को पाल रही है बंदरिया

Published

on

गोरखपुर। खजनी तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल में इन दिनों एक अविश्वसनीय और भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिल रहा है। यहाँ एक मादा बंदर अपने खोये हुए बच्चे के दुःख को भुलाकर एक नवजात कुत्ते के पिल्ले को माँ की तरह पाल रही है। यह अनोखी जोड़ी पूरे इलाके में चर्चा का केंद्र बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले इस बंदरिया ने अपने बच्चे को खो दिया था, जिसके बाद वह बहुत उदास थी और घंटों तक अपने बच्चे को ढूंढती रहती थी। इसी दौरान, वार्ड नंबर 9 के पास, उसकी नज़र लगभग चार दिन के एक कमज़ोर पिल्ले पर पड़ी। बंदरिया ने तुरंत उसे उठा लिया और एक छत पर जाकर बैठ गई।

तब से लेकर अब तक, बंदरिया दिन-रात उस पिल्ले को अपने सीने से चिपकाकर घूम रही है। वह एक छत से दूसरी छत पर कूदती-फांदती है, लेकिन पिल्ले को कसकर पकड़े रहती है ताकि उसे कोई नुकसान न पहुंचे। हैरानी की बात यह है कि पिल्ला भी उसकी गोद में पूरी तरह सुरक्षित और सहज नज़र आता है, मानो वह सच में उसकी माँ हो।

मोहल्ले की महिलाओं का कहना है कि बंदरिया की आँखों में खोये हुए बच्चे का दर्द और इस नए बच्चे को पा लेने की राहत साफ दिखाई देती है। वह न केवल उसे गोद में रखती है, बल्कि उसे दूध पिलाने की कोशिश भी करती है। वह किसी को भी, यहाँ तक कि मोहल्ले के बच्चों को भी, पिल्ले के पास नहीं आने देती और ज़रा सी आहट होने पर आक्रामक हो जाती है।

यह दृश्य प्रकृति के सबसे सुंदर रूप को दिखाता है, जहाँ मातृत्व का भाव जाति, भेद और प्रजाति की सीमाओं से परे है। लोग इस अद्भुत रिश्ते को अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं और इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। वन विभाग और प्रशासन भी इस अनोखी जोड़ी की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page