Connect with us

वाराणसी

कुंज गली ब्रह्मनाल में चोरी और आगजनी, एक आरोपी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। थाना चौक क्षेत्र में 23 दिसंबर 2025 की रात एक गंभीर घटना सामने आई। कुंज गली, ब्रह्मनाल स्थित पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार रुपये की चोरी की गई। चोरी की घटना को छुपाने के लिए आरोपी दुकान में आग लगाकर फरार हो गए। इस मामले में दुकानदार की तहरीर पर थाना चौक में मुकदमा संख्या 157/2025 दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस सेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। 27 दिसंबर 2025 को रात 2:20 बजे अभियुक्त राधे यादव, पुत्र भोला नाथ यादव, निवासी ग्राम सतपोखरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी के 34 हजार रुपये नकद और एक नीले रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में राधे यादव ने स्वीकार किया कि उसने अपने फुफेरे भाई जितेंद्र यादव के साथ मिलकर चोरी और आगजनी की योजना बनाई थी।

पुलिस ने बताया कि दूसरा आरोपी जितेंद्र यादव, निवासी ग्राम कटहरगंज थाना चोलापुर, वाराणसी, अभी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी राधे यादव के खिलाफ धारा 305(ए), 331(4), 324(2) और 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई करते हुए आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस ने कहा कि शहर में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आम जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page