गाजीपुर
किसान नेता भानु प्रताप सिंह को मिली जान से मारने की धमकी
गाजीपुर। भदौरा ब्लॉक में मानक विहीन सड़क निर्माण की शिकायत करना किसान नेता भानु प्रताप सिंह को भारी पड़ गया। ब्लॉक प्रमुख पति का कार्यभार संभाल रहे गोडसरा निवासी मिनहाज खान पर किसान नेता को गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है।
सूत्रों के मुताबिक, किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) भदौरा को पत्र देकर घटिया सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग की थी। यह खबर जब “जयदेश इलेक्ट्रॉनिक चैनल एवं अखबार” में प्रमुखता से प्रकाशित हुई, तो ब्लॉक प्रमुख पति और उनके समर्थकों में नाराजगी बढ़ गई।
शनिवार को इसी विवाद के चलते मिनहाज खान ने अपने साथियों के साथ किसान नेता को रास्ते में रोककर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद भानु प्रताप सिंह भयभीत हैं और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
किसान नेता ने इस पूरी घटना की जानकारी सेवराई तहसील रिपोर्टर मृत्युंजय सिंह को फोन पर दी। अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इस प्रकरण पर क्या कार्रवाई करता है।