Connect with us

वाराणसी

किसान दिवस पर योजनाओं से जुड़ने की अपील

Published

on

वाराणसी (जयदेश)। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कृषि विभाग के अलावा सिंचाई, लघु सिंचाई, उद्यान, नलकूप, पशुपालन, विद्युत, दुग्ध विकास अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक और जनपद के कृषक शामिल हुए।

विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कृषकों को इन योजनाओं से जोड़ने के प्रयास किए। सहायक निदेशक (मृदा) ने रबी की फसलों की स्थिति पर चर्चा की और किसानों को सघन निगरानी रखने की सलाह दी।

उन्होंने गेहूं की फसलों की सिंचाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। राजकीय कृषि रक्षा इकाइयों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी दी गई। इसके अलावा, कृषकों को मोबाइल पर समस्याओं के समाधान की जानकारी देने के लिए पीसीएसआरएस प्रणाली की सुविधा भी बताई गई।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने मिनी नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 10 दुधारू गोवंश खरीदने की जानकारी दी। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत बकरी और भेड़ पालन के लिए आवेदन करने की जानकारी दी गई। दुग्ध विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन और मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया।

Advertisement

उद्यान विभाग ने शाकभाजी, फल और पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन की जानकारी दी और कृषकों को पुरस्कार पाने का अवसर दिया। विद्युत विभाग ने पीएम सूर्य घर योजना के बारे में अवगत कराया और लघु सिंचाई विभाग ने नहरों की स्थिति पर चर्चा की।

पिण्डरा और चोलापुर विकास खंड के किसानों ने नलकूलों के खराब होने और नालियों के क्षतिग्रस्त होने की समस्या उठाई, जिसे मुख्य विकास अधिकारी ने हल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

अनीता देवी ने बकरी पालन के लिए एनएलएम योजना के तहत बैंक लोन की स्वीकृति न होने की समस्या बताई, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने अगले किसान दिवस में संबंधित बैंक अधिकारियों को बुलाने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी ने कृषकों को कार्बन क्रेडिट योजना के बारे में बताया, जिसमें कृषि वानिकी में पौधारोपण से आय बढ़ाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशित किया कि किसान दिवस में उठाई गई समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जाए।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page