गोरखपुर
किसानों से अंगूठा लगवा कर नहीं दिया जा रहा यूरिया खाद
आक्रोशित किसानों ने सचिव के खिलाफ साधन सहकारी समिति पचौरी पर किया प्रदर्शन
गोरखपुर। जिले के सहजनवां ब्लाक के दक्षिणांचल में स्थित साधन सहकारी समिति पचौरी पर गोदाम में यूरिया खाद रहते हुए भी किसानों ने सचिव पर आरोप लगाया कि यूरिया खाद देने के लिए हम लोगों से लाइन लगवा कर अंगूठा लगवा लिया गया लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा है, जिससे आक्रोशित होकर शनिवार को साधन समिति के सामने खड़ा हो कर सचिव की मनमानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि हम लोग अपने रवि की फसल गेंहू, सरसों,आलू के फसलों की सिंचाई कर दिया गया है, उसमें यूरिया खाद डालने की सख्त जरूरत है। गोदाम में खाद रहते हुए सचिव द्वारा हम किसानों को खाद नहीं दिया जा रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से चन्द्रभान यादव, विजय सिंह, जनकधारी चौधरी, रामप्रकाश चौधरी, रामानन्द सिंह, राजेश चौधरी, विशाल यादव, भगवान दास, फूलदेव, शाहिद अली, भीम सिंह,शौकत अली सहित अनेक किसान मौजूद रहे।
वहीं सचिव साधन सहकारी समिति पचौरी राम प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि गोदाम में 250 बोरी खाद मौजूद है ,खाद लेने वाले किसानों की संख्या काफी है। रैक लगी है एक ट्रक खाद जब और आ जाएगी तो सबको खाद का वितरण कर दिया जाएगा।
