Connect with us

वाराणसी

किसानों-बुनकरों के लिए खुशखबरी: सहकारिता बैठक में हुए बड़े ऐलान, जानें क्या बदलेगा

Published

on

वाराणसी बैठक से निकला विकास रोडमैप

वाराणसी। जिला सहकारी बैंक सभागार में सोमवार को भारत सरकार के अपर सचिव सहकारिता एवं प्रबंध निदेशक, नेशनल को-ऑपरेटिव डेवलपमेंट कॉरपोरेशन पी.के. बंसल और उप आयुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल की उपस्थिति में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में बैंक से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

अध्यक्षता सभापति सुमन अजय राय ने की। पूर्व सभापति अजय कुमार राय के साथ संचालक मंडल के सदस्य सुधाकर मौर्य, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, सत्येन्द्र सिंह, दिनेश सिंह, प्रदीप राय, पूर्व संचालक अखिलेश प्रताप सिंह, राजीव सिंह और कैलाश यादव मौजूद रहे।

बैठक में संचालक मंडल ने बी-पैक्स को सस्ती दरों पर ऋण मुहैया कराने का अनुरोध किया। अपर सचिव बंसल ने इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए शीघ्र कार्यान्वयन का आश्वासन दिया। पशुपालन, विशेषकर भेड़ और बकरी पालन के लिए अलग से नवीस समिति गठित करने का सुझाव भी दिया गया। संचालक नुरुल हसन ने बुनकरों की समस्याओं और आर्थिक सहयोग के संदर्भ में बुनकर समितियों को ऋण उपलब्ध कराने की मांग रखी, जिसे स्वीकार किया गया।

बैठक के बाद परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सहकार भारती की महानगर महामंत्री अराधना सिंह और संगठन प्रमुख एस.एन. यादव भी मौजूद रहे।

Advertisement

सभी अतिथियों का स्वागत जिला सहकारी बैंक के सचिव और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने किया। बैठक को सहकारिता क्षेत्र में मील का पत्थर माना जा रहा है, जिससे किसानों, पशुपालकों और बुनकरों को व्यापक लाभ मिलने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa