मिर्ज़ापुर
किसानों के ऋण माफी की मांग को लेकर आप का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला

मिर्जापुर। किसानों के केसीसी ऋण और बकाया ऋण माफी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनील कुमार पांडे और विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुमार सोनकर ने किया।
मुलाकात के दौरान किसानों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें विशेषकर चुनार क्षेत्र के जमालपुर, अहरौरा और नारायणपुर के किसानों की परेशानियों का उल्लेख किया गया।
ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों के ऊपर बकाया ऋण को तुरंत माफ किया जाए और उन्हें राहत दी जाए। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों में जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाशंकर साहू, प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, राकेश वर्मा एडवोकेट समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने किसानों की ज्वलंत समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया।